दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेने की योजना बना रहे स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश विवरणिका जारी की गई है। इस सूचना विवरण में कई अहम बातों का जिक्र किया गया है। इसमें से जो प्रमुख है वो ये है कि इस साल बीकॉम (ऑनर्स) में एडमिशन और सुलभ बना दिया गया है। दरअसल, इस साल डीयू में बीकॉम ऑनर्स कोर्स में वह छात्र भी एडमिशन ले सकते हैं जिन्होंने 12वीं में गणित विषय नहीं पढ़ा है।

12वीं बिना मैथ के, तब भी मिलेगा B.com ऑनर्स में दाखिला

डीयू के इस ब्रोशर में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीकॉम ऑनर्स में वह छात्र भी एडमिशन ले सकते हैं जिन्होंने 12वीं में गणित का विषय नहीं पढ़ा हो। गणित के बजाय, छात्र सूची ए में दिए गए विषयों में से एक भाषा, अकाउंटेंसी या बुककीपिंग या सूची बी से किसी भी दो विषयों के साथ आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 2022 से DU ने CUET-UG प्रवेश के तहत विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दो सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की पेशकश की है।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं अंग्रेजी के पेपर की नई तारीख की जारी, 7 मार्च को रद्द कर दी गई थी यह परीक्षा

सीयूईटी के आधार पर ही मिलेगा एडमिशन

इसके अलावा BA Hons कोर्स में दाखिले के लिए छात्र अब लिस्ट ए से दो भाषाओं के साथ-साथ तीन डोमेन विषयों का चयन कर सकते हैं। बता दें कि डीयू में रेगुलर कॉलेज, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड में एडमिशन के लिए प्रोसेस वहीं होगा। स्टूडेंट्स को सीयूईटी के मार्क्स के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा। एडमिशन लेने वाले छात्रों को सीयूईटी 2025 परीक्षा में उपस्थित होना और उसे पास करने अनिवार्य होगा।

गैप ईयर स्टूडेंट को भी देना होगा सीयूईटी

डीयू ने अपने इंफॉर्मेशन बुलेटिन में गैप ईयर स्टूडेंट्स के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। डीयू ने छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल भी गैप ईयर वाली व्यवस्था को जारी रखने का फैसला किया है। बता दें कि जिन भी छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बारहवीं पास की है, लेकिन वह सीयूईटी नहीं दे पाए तो ऐसे छात्र गैप ईयर की श्रेणी में आएंगे। अब यदि यह इस साल डीयू के किसी भी स्नातक प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहते हैं तो उन्हें दाखिला मिल सकता है। शर्त यह रहेगी कि उन्हें इस साल सीयूईटी यूजी को देना होगा।