DSSSB TGT Recruitment 2025: डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 की परीक्षा तिथि घोषित, 5346 पदों के लिए परीक्षा मार्च 2026 में होगीडीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 को लेकर उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 5346 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। यह भर्ती दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से की जा रही है। उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

DSSSB TGT परीक्षा 2026 का पूरा शेड्यूल

DSSSB TGT परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा मार्च 2026 में होगी।

इस भर्ती में ड्राइंग टीचर, स्पेशल एजुकेशन टीचर और विभिन्न TGT विषयों के पद शामिल हैं, जिन्हें शिक्षा निदेशालय (DoE) और NDMC के अंतर्गत भरा जाएगा।

DSSSB TGT परीक्षा पैटर्न 2025

DSSSB TGT परीक्षा One-Tier Teaching/Technical Exam के रूप में आयोजित होगी।

कुल प्रश्न: 200 MCQs

कुल अंक: 200

समय अवधि: 2 घंटे

नेगेटिव मार्किंग: गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटौती

परीक्षा सिलेबस में शामिल विषय

सामान्य जागरूकता

रीजनिंग एबिलिटी

गणितीय योग्यता

हिंदी भाषा

अंग्रेज़ी भाषा

संबंधित विषय

DSSSB TGT Admit Card 2026

DSSSB द्वारा TGT एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 7 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए विवरण जैसे—

परीक्षा केंद्र

शिफ्ट टाइमिंग

रिपोर्टिंग टाइम

को ध्यान से जांच लें और समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

Jansatta Education Expert Conclusion

DSSSB TGT भर्ती 2025 दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का एक सुनहरा अवसर है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उन्हें अब परीक्षा की तैयारी में पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए।

अब रिवीजन और मॉक टेस्ट पर पूरा ध्यान दें और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें। इसके आलावा समय प्रबंधन पर विशेष फोकस रखें।