DSSSB Result January 2026 Out: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न भर्ती पदों के लिए DSSSB रिजल्ट 2026 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर रिजल्ट PDF, मेरिट लिस्ट और कटऑफ देख सकते हैं। वहीं, व्यक्तिगत अंक (Marks) अलग पोर्टल dsssbonline.nic.in पर लॉगिन करके चेक किए जा सकते हैं।
DSSSB Result 2026: ओवरव्यू
डीएसएसएसबी समय-समय पर दिल्ली सरकार (GNCTD) और उससे जुड़े विभागों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों की भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है। परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहले आंसर की, फिर आपत्तियों की जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाता है।
ताजा अपडेट के अनुसार, जनवरी 2026 DSSSB रिजल्ट में निम्न पदों के परिणाम जारी किए गए हैं:
म्यूजिक टीचर
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-II
फार्मासिस्ट
हर पोस्ट कोड के लिए अलग-अलग रिजल्ट नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें परीक्षा विवरण, रिक्तियां और अंक प्रकाशन से जुड़ी जानकारी दी गई है।
DSSSB Result 2026 PDF कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर “Results / Notices” सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: संबंधित पोस्ट कोड का रिजल्ट नोटिस खोलें।
स्टेप 4: मेरिट लिस्ट या कटऑफ PDF डाउनलोड करें।
स्टेप 5: व्यक्तिगत अंक देखने के लिए dsssbonline.nic.in पर लॉगिन करें।
DSSSB Result 2026: किन पोस्ट कोड्स के नतीजे जारी
संगीत शिक्षक – पोस्ट कोड 32/23
डीएसएसएसबी ने म्यूजिक टीचर पद के लिए ई-डोजियर के साथ परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार संबंधित PDF के माध्यम से चयन सूची देख सकते हैं।
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-II – पोस्ट कोड 49/24
यह भर्ती नगर निगम दिल्ली (MCD) के अंतर्गत की गई थी।
कुल रिक्तियां: 5 पद
श्रेणियां: UR, OBC, SC और PwBD
फार्मासिस्ट – पोस्ट कोड 69/24
यह पद मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के लिए था।
कुल रिक्तियां: 2 पद (UR और OBC)
Tier-I परीक्षा तिथि: 25 जून 2025
कुल 380 उम्मीदवारों के अंक पहले ही अपलोड किए जा चुके थे
मेरिट लिस्ट, कटऑफ और मार्क्स से जुड़ी जरूरी जानकारी
मेरिट लिस्ट और कटऑफ PDF केवल dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध हैं
व्यक्तिगत अंक देखने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन करना अनिवार्य है
दस्तावेज सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को अंतिम चयन के लिए विचार किया जाएगा।
Direct link to check Music Teacher Result 2026
Direct link to check Draftsman Grade-II result 2026
Direct link to check Pharmacist result 2026
