दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने वर्ष 2025 के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 714 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
DSSSB MTS भर्ती 2025: महत्वपूर्ण विवरण
भर्ती बोर्ड: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
पद का नाम: मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
कुल पद: 714
आवेदन प्रक्रिया शुरू: 17 दिसंबर 2025
अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2026
ऑफिशियल वेबसाइट: dsssb.delhi.gov.in
DSSSB MTS Vacancy 2025: विभागवार रिक्तियां
आबकारी, मनोरंजन एवं लक्ज़री टैक्स विभाग – 31
श्रम विभाग – 93
औषधि नियंत्रण विभाग – 6
शहरी विकास विभाग – 9
जन शिकायत विभाग – 5
NCC विभाग – 68
सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार – 23
सामान्य प्रशासन विभाग – 99
लोकायुक्त कार्यालय – 6
विकास विभाग – 231
खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग – 140
साहित्य कला परिषद – 3
DSSSB MTS Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार का 10वीं (मैट्रिक) पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
DSSSB MTS Salary 2025: वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 56,900 रुपये प्रति माह (लेवल-1 पे मैट्रिक्स) वेतन दिया जाएगा।
DSSSB MTS Application Fee: आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी उम्मीदवार: ₹100
महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह माफ है।
DSSSB MTS Selection Process: चयन प्रक्रिया
DSSSB द्वारा वन टियर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा में शामिल विषय
सामान्य जागरूकता
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति
अंकगणितीय एवं संख्यात्मक योग्यता
हिंदी भाषा एवं समझ
अंग्रेज़ी भाषा एवं समझ
प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे
इसके बाद पद के अनुसार स्किल टेस्ट / एंड्योरेंस टेस्ट / ड्राइविंग टेस्ट / ट्रेड टेस्ट भी लिया जा सकता है।
DSSSB MTS Exam Date 2025
परीक्षा तिथि, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।
DSSSB MTS Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. “DSSSB MTS Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन कर आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5. आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
स्टेप 6. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
Direct Link to Apply for DSSSB MTS Recruitment 2025
