दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (17 दिसंबर 2025) से हो गई है। कुल 714 रिक्तियों के लिए इस भर्ती की अधिसूचना 11 दिसंबर को जारी हुई थी। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था और अब जो भी इच्छुक और पात्र कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वह DSSSB का आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकता है। आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 तक चलेगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती की अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में कुल 714 रिक्तियों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा में पास होने चाहिए। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए। एससी, एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। वहीं ओबीसी कैंडिडेट को उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 साल की छूट का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क और सैलरी की जानकारी

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ध्यान दें कि उन्हें एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी। जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए का शुल्क देना होगा। एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो जाएगा उन्हें हर महीने 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा।

DSSSB MTS 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।

यहां Click here for new Registration पर क्लिक करें।

अब मांगी गई जानकारी वहां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।

अब जो क्रेडेंशियल प्राप्त होंगे उनकी सहायता से Log in करें।

लॉग इन हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक भरें।

आखिर में शुल्क का भुगतान (अगर लागू हो) कर फॉर्म को सबमिट करें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।