Assam TET Result 2025 Out: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DSE) असम ने स्नातक शिक्षक पदों के लिए आयोजित की गई असम टीईटी सह भर्ती परीक्षा परिणाम 2025 (Assam TET-cum-recruitment test result 2025) घोषित कर दिया है। सरकारी नौकरी 2025 की इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कब आयोजित हुई थी असम टीईटी सह भर्ती परीक्षा 2025 ?
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने असम टीईटी सह भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया था और इस परिणाम को जारी करने से पहले निदेशालय ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आंसर-की और ओएमआर शीट को जारी किया था।
कैसे चेक करं असम टीईटी रिजल्ट 2025 ?
Direct Link to Check Assam TET Result 2025
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध “स्नातक शिक्षकों के लिए टीईटी-सह-भर्ती परीक्षा परिणाम” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नए खुले पेज में के ब्लैंक फील्ड में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
चरण 4: अब आपका असम टीईटी परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
चरण 5: रिजल्ट की जांच करें, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
असम टीईटी परीक्षा क्या है?
असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) असम सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राज्य स्तरीय परीक्षा है और इस परीक्षा का उद्देश्य राज्य भर के सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करना है।