रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इंजीनियरिंग और साइंस स्टूडेंट्स के लिए पेड इंटर्नशिप 2025 की घोषणा की है। यह इंटर्नशिप अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) छात्रों के लिए उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह इंटर्नशिप DRDO की Defence Geoinformatics Research Establishment (DGRE), चंडीगढ़ में दी जाएगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी, जो इस प्रकार हैं।

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान से Engineering या Science में Graduation या Post Graduation कर रहा हो।

उम्र सीमा: 28 वर्ष से कम

न्यूनतम अंक: 75% या 7.5 CGPA

कॉलेज/विश्वविद्यालय AICTE या UGC से मान्यता प्राप्त हो

किस विषय में मिलेगी इंटर्नशिप?

अंडरग्रेजुएट (UG) इंटर्नशिप

Computer Science & Engineering

Civil Engineering

पोस्टग्रेजुएट (PG) इंटर्नशिप

Remote Sensing

Geoinformatics

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर होगा।

पिछले सभी सेमेस्टर का CGPA या प्रतिशत

ऑनलाइन या टेलीफोनिक इंटरव्यू

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सफल होना अनिवार्य

स्टाइपेंड की पूरी जानकारी

इंटर्नशिप की अवधि: 6 महीने

हर महीने कम से कम 15 कार्यदिवस उपस्थित रहना अनिवार्य

भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा:

पहली किस्त: 3 महीने पूरे होने पर

दूसरी किस्त: 6 महीने पूरे होने पर

हालांकि DRDO ने अभी स्टाइपेंड राशि का खुलासा नहीं किया है।

ऐसे करें आवेदन

DRDO Paid Internship के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए पते पर Speed Post के जरिए आवेदन भेजें:

पता:
Director
Defence Geoinformatics Research Establishment (DGRE)
Defence R&D Organisation
Sector-37A, Chandigarh – 160036
Kind Attention: HRD Division