SSC GD Constable Admit Card 2018-19: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने असम राइफल्स (ARS) परीक्षा 2018 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में कॉन्स्टेबल (जीडी), NIA और SSF और राइफलमैन (GD) में कॉन्स्टेबल (जीडी) के लिए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कृपया डाउनलोड करने के बाद ध्यान से एडमिट कार्ड में बताए गए विवरणों को पढ़ लें। यदि कोई विवरण गलत हो या गायब हो, तो उसके लिए तुरंत आयोग को जानकारी दें। एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवार परीक्षा के दिए निर्देशों को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख तक उपलब्ध रहेंगे। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च, 2019 तक आयोजित की जाएंगी।
Highlights
यह परीक्षा 8 फरवरी 2019 को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। लेकिन ध्यान रहे यह एग्जाम केवल उन्ही अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा जो 5 फरवरी के एग्जाम में बैठे थे।
एडमिट कार्ड के अलावा उम्मीदवारों को उनके साथ वैध पहचान प्रमाण और पासपोर्ट के आकार का फोटो भी परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन आदि सहित कुछ नहीं ले जाना है।
SSC GD Constable Exam का एडमिट कार्ड मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए फोन ब्राउजर खोलिए। SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर Admit Card के टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना क्षेत्र चुनना होगा। नई वेबसाइट खुलेगी जहां Download Admit Card पर क्लिक करने पर एक और पेज ओपन होगा। यहां पर Constables (GD) in CAPFs, NIA & SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Exam, 2018 KNOW YOUR STATUS AND DOWNLOAD e-Admit Card टेक्स्ट के तहत Know Your Status and Download e-Admit Card पर क्लिक करें। आपसे कैंडिडेट का नाम, डेट ऑफ बर्थ या रोल नंबर मांगा जाएगा। स्पैम चेक से गुजरने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
SSC GD Constable Admit Card डाउनलोड करना बेहद जरूरी है। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र A4 साइज में ही डाउनलोड करें। परीक्षा केंद्र पर बिना प्रवेश पत्र के घुसने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी को एक फोटो आईडी-प्रूफ भी साथ रखना होगा।
जिन उम्मीदवारों ने एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपनी वास्तविक परीक्षा के दिन तक ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा हॉल में आवेदक को अपने साथ एक फोटो आईडी भी ले जानी होगी। परीक्षा 12 फरवरी, 2019 को आयोजित होने वाली है।
बता दें कि कॉन्सटेबल जीडी के 54 हजार 953 पर भर्ती के लिए पिछले साल जुलाई के महीने में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। SSC GD के माध्यम से BSF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA, और SSF में नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
1. अपने क्षेत्र की एसएससी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध कॉन्स्टेबल (GD) एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
3. आवश्यक विवरण दर्ज करें। इसके लिए आप रोल नंबर/पंजीकरण संख्या, या अपने नाम और पिता का नाम आदि दर्ज कर सकते हैं।
4. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
5. इसका प्रिंटआउट ले लें।
SSC GD के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू की गई थी, लेकिन कुछ ही दिन बार आवेदन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। तकनीकी समस्या के चलते कई आवेदनों को निरस्त करना पड़ा था।