NTA JEE Main Topper 2019: जेईई मेन 2019 (JEE Main) की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार रात (29 अप्रैल) जारी हुआ। इसमें दिल्ली के शुभम श्रीवास्तव (18) ने टॉप किया है। आईआईटी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले शुभम बताते हैं कि उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में एग्जाम क्लियर किया है। बता दें कि जेईई मेन 2019 में कुल 11,47,125 छात्र बैठे थे, जिसमें दिल्ली के शुभम पहले स्थान पर रहे। वहीं, कर्नाटका के केविन मार्टिन और मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोरा दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस परीक्षा में 24 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। एनटीए के मुताबिक जेईई मेन 1 की परीक्षा में 8,74,469 और मेन 2 में 8,81,096 छात्र शामिल हुए थे।
डायरेक्ट मेन 2 की परीक्षा में बैठे श्रीवास्तवः बता दें कि एनटीए ने पहली बार जेईई मेन की दोनों परीक्षाएं मेन-1 और मेन-2 ऑनलाइन करवाई गई थीं। इस साल कुल 11,47,125 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 6,08,440 छात्र दोनों परीक्षाओं में बैठे थे। बता दें कि शुभम ने मेन-1 की परीक्षा नहीं दी। वह सिर्फ मेन-2 की परीक्षा में ही शामिल हुए। शुभम दिल्ली के द्वारका स्थित माउंट कार्मल स्कूल के छात्र हैं। उनके पिता खुद एक आईआईटियन हैं और बड़ी बहन आईआईटी दिल्ली में कम्प्यूटर साइंस पढ़ रही है। बता दें कि दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले 2,97,932 छात्रों के स्कोर में सुधार देखने को मिला।
शुभम का आईआईटी छात्रों को टिप्सः शुभम अपनी सफलता पर काफी खुश हैं। उनका कहना है, ‘मेरे पिता भी एक आईआईटियन हैं और मुझे उनसे प्रेरणा मिली। मैंने 12वीं के बाद आईआईटी करने का फैसला किया।’ शुभम ने आईआईटी की तैयारी करने वालों को टिप्स देते हुए कहा कि हर रोज 2-3 घंटे की पढ़ाई आईआईटी निकालने के लिए काफी है। शुभम ने बताया कि उन्होंने मेन की परीक्षा के बाद आंसर कीज से अपने प्रश्नों को मिलाया। इसके बाद उन्हें विश्वास हो गया कि वह अच्छा रिजल्ट स्कोर करेंगे।
National Hindi News, 30 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
राज्य के टॉपर्सः गौरतलब है कि मेरिट लिस्ट के टॉप 2,45,000 छात्र, जिनमें आरक्षित श्रेणियों के छात्र भी शामिल हैं, 27 मई को जेईई एडवांस्ड के एंट्रेंस की परीक्षा देंगे। वहीं, इस बार जेईई मेन 2019 में 24 स्टूडेंट 100 पर्सेंटाइल लाए हैं। इनमें तेलंगाना-राजस्थान के 4-4, मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र के 3-3, उत्तर प्रदेश-हरियाणा के 2-2 और दिल्ली-पंजाब-कर्नाटक-झारखंड के 1-1 छात्र शामिल हैं।
