दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेने की प्रक्रिया चल रही है। सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद से यह प्रक्रिया शुरू हुई थी। पिछले हफ्ते कॉमन सीट एलोकेशन (CSAS) के तहत डीयू ने पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की थी। उसके तहत करीब 46 हजार स्टूडेंट्स ने अपनी सीट बुक कराई। अब दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 25 अगस्त 2024, रविवार को जारी होगी। जानकारी के मुताबिक, यह लिस्ट आज शाम तक जारी हो जाएगी।
27 अगस्त तक ले सकते हैं एडमिशन
बता दें कि आज दूसरी लिस्ट आने के बाद उम्मीदवारों के लिए आज से ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 27 अगस्त तक सीट रिजर्व करने का उनके पास मौका होगा। सीट आवंटन लिस्ट आज शाम 5 बजे तक जारी हो जाएगी। उसके बाद सेकेंड राउंड के एडमिशन शुरू हो जाएंगे। यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर देखी जा सकेगी।
पहले राउंड में ही 90 फीसदी से अधिक सीटें हो गई थीं फुल
बता दें कि डीयू में इस साल 69 कॉलेजों की लगभग 71,600 सीटों पर यूजी कोर्सेस में एडमिशन होगा। पहले राउंड के बाद ही लगभग 91.98 फीसदी सीटें भर गई थीं। 83,678 उम्मीदवारों ने अपनी सीट स्वीकार की है, जिनमें से 65,483 ने विश्वविद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। सेकेंड राउंड के लिए फीस का भुगतान 30 अगस्त शाम 5 बजे तक करना होगा।
अगर टाई रहा स्कोर तो क्या होगा?
बता दें कि एनटीए ने इस साल CUET UG के लिए नॉर्मलाइज्ड स्कोर की जगह रॉ स्कोर जारी किया है। प्रोग्राम और कॉलेज कॉम्बिनेशन के लिए समान मेरिट स्कोर वाले उम्मीदवारों के बीच टाई को हल करने के लिए, दिल्ली विश्वविद्यालय इस क्रम में टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी लागू करेगा। इस पॉलिसी में यह प्रावधान होंगे।
- जिस स्टूडेंट्स के 12वीं के शीर्ष तीन विषयों में कुल अंकों का प्रतिशत अधिक होगा, उसे वरीयता दी जाएगी।
- कक्षा 12 के सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में कुल अंकों का प्रतिशत अधिक होने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
- उम्मीदवारों के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के कुल अंकों का प्रतिशत अधिक माना जाएगा।
- इसके बाद, जिस उम्मीदवार की कक्षा 10 की मार्कशीट के अनुसार जन्मतिथि पहले होगी, उसे वरीयता दी जाएगी।
- अंतिम विकल्प अभ्यर्थियों के नामों का वर्णानुक्रम है।