दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए खुशखबरी है। अगर आप इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस (छात्र कल्याण डीन कार्यालय) ने वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम पार्ट टाइम 2023 के लिए आवेदन निकाला है। तो अगर आप पॉकेट मनी निकालना चाहते हैं या फिर भविष्य में नौकरी के लिए अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंटर्नशिप के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा जो आपकी प्रोफाइल को स्ट्रांग करेगा।

हालांकि शर्त यह है कि आवेदन करने वाला डीयू का रेगुलर छात्र होना चाहिए। इसके साथ ही इस इंटर्नशिप के लिए फर्स्ट ईयर के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र अप्लाई नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा सभी छात्र अप्लाई कर सकते हैं। जैसे मान लीजिए अगर आप फर्स्ट ईयर के सेकेंड सेमेस्टर के छात्र हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर, 2023 है।

कौन कर सकता है अप्लाई

दिल्ली विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाला कोई भी नियमित छात्र इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकता है। हालांकि यूजी और पीजी के पहले सेमेस्टर के छात्र इस इंटर्नशिप 2023 के लिए योग्य नहीं है।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस इंटर्नशिप के लिए आपको हर हफ्ते सिर्फ 8 से 10 घंटे का समय देना होगा। यह इंटर्नशिप ज्वाइन करने के 6 महीने तक ही होगी। इसके लिए ट्रेनी को हर महीने 5,250 रूपये का वजीफा दिया जाएगा।

सबसे महत्वपूर्ण बात जो छात्र पहले यह इंटर्नशिप कर चुके हैं वे इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस एक्स के लिंक को देख सकते हैं।

SSC CGL Result 2023: एसएससी सीजीएल का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

SSC CGL Tier 1 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2023 के टियर 1 के परिणाम की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार अब ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। आप ssc.nic.in लिंक पर जाकर आपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आयोग ने परिणाम के साथ श्रेणी और पद वार कट ऑफ अंक भी दर्ज किए हैं। दरअसल, एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 14 से 27 जुलाई तक कंप्यूटर पर ऑनलाइन मोड में हुई थी। टियर 1 की परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ही टियर 2 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।