दिल्ली के एक स्कूल में शौर्य पाटिल नाम के स्टूडेंट के सुसाइड मामले ने सरकार और अन्य बच्चों के परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। शौर्य को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली में अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने राजधानी के सभी स्कूलों में बच्चों का मेंटल हेल्थ प्रैक्टिस का रिव्यू कराने का आदेश जारी किया है। इस प्रक्रिया के तहत दिल्ली के हर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे की मेंटल हेल्थ की जांच कराई जाएगी।

क्या कहा है शिक्षा मंत्री ने?

दिल्ली सरकार ने स्कूलों से कहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा तय किए गए मेंटल-हेल्थ स्टैंडर्ड सभी स्कूलों में ठीक से लागू हो रहे हैं या नहीं इसकी जांच की जाए। आशीष सूद ने कहा कि अगर कोई स्कूल ऐसा पाया जाता है जिसे मेंटल-हेल्थ फ्रेमवर्क को मजबूत करने के लिए सपोर्ट की जरूरत है तो सरकार इसके लिए पूरा सपोर्ट करेगी। उन्होंने कहा, “हमारे लिएयह पक्का करना जिम्मेदारी है कि अगली पीढ़ी मानसिक तौर पर स्वस्थ रहे और किसी तरह की परेशानी में न पड़े।”

10 दिन भी नहीं झेल पाया शौर्य! आखिरी कॉल पर बोला था- पापा प्लीज मेरा स्कूल बदल दो

सरकार ने गठित की है एक कमेटी

दिल्ली के स्कूलों में इस जांच को कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक कमेटी गठित की गई है और अगले तीन दिन के अंदर इस कमेटी की रिपोर्ट सरकार तक आने की उम्मीद है। दिल्ली के स्कूलों में इस प्रक्रिया के दौरान मेंटल-हेल्थ रिव्यू के साथ-साथ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के हिसाब से बड़े अपग्रेड किए जाएंगे।

सूद ने अनाउंस किया कि दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) और दिल्ली सरकार के कैंपस को CSR फंड का इस्तेमाल करके मॉडर्न बनाया जाएगा, जिसमें क्लासरूम डिज़ाइन, फर्नीचर और AI-बेस्ड टीचिंग टूल्स को शुरू करने में सुधार की प्लानिंग है।

क्या है दिल्ली का स्टूडेंट सुसाइड मामला?

यह मामला दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल का है जहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय शौर्य पाटिल ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। यह घटना राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन पर हुई थी। शौर्य के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा स्कूल की तरफ से परेशान था और काफी दिन से स्कूल बदले जाने की जिद कर रहा था। शौर्य के परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जिसके बाद 4 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है जिनपर गंभीर आरोप लगे थे। स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन भी कई दिन से हो रहा है।