Delhi Schools Winter Vacation 2024 (दिल्ली में विंटर वेकेशन): उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए राज्यों के शिक्षा विभागों द्वारा स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है, जिसमें देश की राजधानी दिल्ली का नाम भी शामिल है। दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन की घोषणा की गई है लेकिन यह विंटर वेकेशन सिर्फ कक्षा 1 से 8वीं तक ही लागू है, 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को राहत नहीं मिली है।

Delhi Schools Winter Vacation 2024: दिल्ली विंटर वेकेशन का आदेश

दिल्ली में शिक्षा विभाग द्वारा विंटर वेकेशन की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार, 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक कक्षा 1 से 8 तक की छुटियां रहेंगी। मगर कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को स्कूल जाना होगा।

Delhi Schools Winter Vacation 2024: कक्षा 9 से 12वीं तक एक्स्ट्रा क्लास

दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को स्कूल में एक्सट्रा क्लास लेनी होंगी, जिसकी अवधि 1 जनवरी से 10 जनवरी तक है। इसके बाद 11 से 15 जनवरी तक 9वीं से 12वीं तक के छात्रों का विंटर वेकेशन रहेगा, जिसके अनुसार इन चार कक्षाओं का विंटर वेकेशन सिर्फ चार दिन का रहेगा।

Delhi Schools Winter Vacation 2024: इन राज्यों में घोषित हो चुके हैं विंटर वेकेशन

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। सरकारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।

हरियाणा

दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में शिक्षा विभाग द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार, बेमौसम बरसात और तापमान में आई भारी गिरावट के चलते 1 से 15 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है, जो 1 से 12वीं तक सभी कक्षाओं के लिए है।