शिक्षा निदेशालय (DoE), दिल्ली द्वारा कक्षा 6, 7, 8, 9 के साथ कक्षा 11वीं की तीनों स्ट्रीम (साइंस,कॉमर्स और आर्ट्स) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन सभी कक्षाओं की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
Delhi School Result 2025: रिजल्ट के लिए लॉगिन डिटेल
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्रों को अपने लॉगिन डिटेल जैसे स्टूडेंट आईडी, क्लास, सेक्शन, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा, जिसके बाद वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन सभी कक्षाओं में कक्षा 11वीं के छात्रों को अपनी स्ट्रीम जैसे साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का चुनाव करना होगा।
Delhi School Result 2025: परिणाम में त्रुटि होने पर क्या करें ?
कक्षा 6, 7, 8, 9 के साथ कक्षा 11वीं की तीनों स्ट्रीम के छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट की जांच बहुत सतर्क होकर करनी होगी और परिणाम में किसी भी तरह की त्रुटि या विसंगति मिलने की स्थिति में जल्द से जल्द शिक्षा निदेशालय को इसकी सूचना देनी होगी ताकि उसमें सुधार किया जा सके।
Delhi School Result 2025: कैसे डाउनलोड करें कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 का परिणाम ?
कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अपना दिल्ली स्कूल परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर, “परिणाम 2024-25” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने खुली विंडो में मांग गई जानकारी दर्ज करें, जैसे आईडी नंबर, जन्मतिथि, कक्षा, सेक्शन और कैप्चा कोड
स्टेप 4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।