दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती के बाद हेड कांस्टेबल के लिए भी भर्ती की अधिसूचना जारी हो गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 सितंबर से लेकर 20 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
509 रिक्तियों के लिए निकली है भर्ती
दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल की इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कुल 509 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती का उद्देश्य विभिन्न श्रेणियों में रिक्तियों को भरना है, जिससे एक विविध और समावेशी कार्यबल सुनिश्चित हो सके। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सुचारू आवेदन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें।
कौन आवेदन कर सकता है?
SSC हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने वाले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर टाइपिंग में दक्षता भी मांगी गई है। अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए जिसमें सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। इस पद के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को भारत का नागरिक भी होना चाहिए।
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होम पेज पर Apply पर क्लिक करें।
अब Head Constable (Ministerial) in Delhi Police Examination, 2025,2025 के सामने दिए Apply लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।