दिल्ली में नर्सरी एडमिशन 2024-25 की प्रक्रिया आज (28 नवंबर 2024) से शुरू हो गई है। दाखिले के लिए स्कूलों की वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध हो गए हैं। जो भी अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं वह 20 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया मार्च 2025 तक चलेगी। बच्चों के पैरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

25 फीसदी सीटें आरक्षित हैं इस वर्ग के लिए

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया के दौरान प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूह (डीजी) के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। उनके लिए एक अलग से सूची जारी की जाएगी। जो अभिभावक पहली बार अपने बच्चे का एडमिशन कराने जा रहे हैं उनके मन में बहुत सारे सवाल प्रक्रिया को लेकर हैं। वो चिंतित इस बात को लेकर हैं कि उन्हें दिल्ली के निजी और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में कैसे एडमिशन मिलेगा? इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल Age criteria को लेकर है कि इस दाखिला प्रक्रिया में कितने साल का बच्चा शामिल हो सकता है।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए क्या है Age criteria?

शिक्षा निदेशालय के अनुसार, दिल्ली में प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा-1 में एडमिशन के लिए एक एज लिमिट सेट है। प्री-स्कूल (नर्सरी) में 3 साल, केजी में चार और कक्षा पहली में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 5 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र सीमा क्रमश: 4 साल, 5 साल और 6 साल है।

नर्सरी एडमिशन की पूरी टाइमलाइन क्या है?

नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। जनरल कैटेगिरी की सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2024 है। इसके बाद विभाग के पास ओपन सीट के तहत एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी अपलोड करने के लिए 3 जनवरी तक का समय होगा। इसके बाद 10 जनवरी तक बच्चों के अंक अपलोड किए जाएंगे।

पहली लिस्ट 17 जनवरी को जारी होगी और आवंटन संबंधी प्रश्नों के लिए विंडो 18 जनवरी से 27 जनवरी तक खुली रहेगी। जरूरत पड़ने पर विभाग 3 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी करेगा और इसके लिए समाधान विंडो 5 फरवरी से 11 फरवरी तक खुली रहेगी। आधिकारिक तौर पर प्रवेश प्रक्रिया 14 मार्च 2025 को समाप्त होने वाली है।