दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से हो गए। खुद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की शुरुआत दक्षिणी दिल्ली के किदवई नगर इलाके से की। केजरीवाल और सीएम आतिशी ने यहां घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया। इसी के साथ दिल्ली की हर महिला (18 साल से उम्र ज्यादा) के लिए यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन इस योजना के लागू होने के साथ ही कई लोगों के मन में ढेर सारे सवाल चल रहे हैं। जैसे इस योजना के लिए आवेदन कैसे होगा? क्या-क्या डॉक्युमेंट चाहिए होंगे? पैसा कब आएगा और कैसे आएगा?
दो तरह से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इन सवालों के बीच हम आपको बताते हैं कि इस योजना के लिए दो तरह से आवेदन किया जा सकता है। सबसे जरूरी बात ये कि महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से ऑफलाइन ही होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है। ऑफलाइन मोड में भी इस स्कीम के लिए आवेदन दो तरह से हो सकता है।
पहला- आपके इलाके का विधायक या उसके कार्यकर्ता जब प्रचार के लिए आपके इलाके में आएंगे तो उसी वक्त आपके घर पर ही इस योजना का फॉर्म आपसे भरवाया जाएगा। इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप अपने इलाके में नजदीकी विधायक दफ्तर जाकर भी इस योजना के फॉर्म को भर सकते हैं। साथ ही आपके इलाके में इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे, जहां जाकर आप इसका फॉर्म भर सकते हैं।
दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन से दस्तावेज हैं जरूरी
यह कार्ड है बहुत महत्वपूर्ण, इसके बिना नहीं मिलेगा पैसा
महिला सम्मान योजना के लिए अब आपका रजिस्ट्रेशन या तो आपके घर पर हो या फिर विधायक दफ्तर जाकर दोनों ही परिस्थितियों में इस कार्ड की भूमिका काफी अहम है। इस कार्ड के बिना आप अपने अकाउंट में पैसा नहीं ले पाएंगे। अब आप ये सोच रहे होंगे कि यह कार्ड आखिरी बनेगा कहां और कैसे? तो आपको बता दें कि यह कार्ड कहीं नहीं बनेगा बल्कि इस योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद बतौर स्लिप आपको दिया जाएगा।
बता दें कि इस योजना के लाभार्थी के रूप में आपको पैसा तभी मिलेगा जब आपका बैंक खाता Direct Benefit Transfer (DBT) से लिंक होगा। इसका मतलब है कि आपके खाते में डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर का विकल्प होना चाहिए। अब बात करते हैं इस कार्ड की तो यह कार्ड आपको रजिस्ट्रेशन होने के बाद दिया जाएगा। इस कार्ड पर एक नंबर लिखा होगा जो कि आपका रेफरेंस नंबर होगा।
यह कार्ड उस परिस्थिति में काम आएगा जब अगर आपका पैसा नहीं आता है या पैसा आने में देरी होती है तो इस कार्ड के लिए आप अपने क्लेम का स्टेटस जान सकते हैं। ऐसे में जब आपका रजिस्ट्रेशन हो तो ऐसा कार्ड जरूर लें। अगर कार्ड नहीं मिलता है तो कोई न कोई स्लिप जरूर प्राप्त करें।