UPMSP, UP Board 10th Result 2018 Declared at http://www.upmsp.edu.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे (29 अप्रैल) को जारी कर दिया गया है। अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा results.nic.in जैसी अन्य वेबसाइट्स पर 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 12 मार्च तक चली थीं। ऑनलाइन के अलावा छात्र ऐप और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि यूपी बोर्ड भारत का सबसे बड़ा बोर्ड है, जिसमें करीब 66 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से  36,55,691 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। ऐसा यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब रिजल्ट अप्रैल के महीने में घोषित किए जा रहे हैं क्योंकि इससे पहले हर बार मई के महीने में रिजल्ट घोषित किया जाते थे। इतना ही नहीं करीब 11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद परीक्षा नहीं दी है जिनमें 75 प्रतिशत छात्र नेपाल और बांग्लादेश से ताल्लुक रखते हैं।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आप इन चार वेबसाइट्स पर देख सकते हैं।

1. upmsp.edu.in
2. upresults.nic.in
3. upmspresults.up.nic.in
4. results.nic.in

ऐसे करें UP Board Result 2018 10वीं का रिजल्ट चेक

1. सबसे पहले upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं।

2. इसके बाद होम पेज पर आपको UP Board Result 2018 का Result लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपना 10वीं का रोलनंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।

4. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें ताकि भविष्य में काम आ सके।

SMS के जरिए यूं चेक करें छात्र अपना रिजल्ट

12वीं क्लास के छात्र मैसेज में UP10<Space>ROLLNUMBER टाइप करें और उसे 56263 पर भेज दें।

ऐप के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइए।

2. इसके बाद Board Result 2018 ऐप सर्च करें।

3. सर्च करने पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे लेकिन जिसका रिव्यू अच्छा दिया गया है उस ऐप को डाउनलोड कर लें।

4. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के साथ प्री-रजिस्टर करें।

5. इसके बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा वह ऐप के जरिए आप तक पहुंच जाएगा।