इस साल 15 मई से 29 मई के बीच आयोजित हुई सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 में 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। परीक्षा में बैठे छात्र अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए पेपर लीक विवाद के बीच CUET का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) का रिजल्ट 30 जून को जारी किया जा सकता है।

नीट यूजी-पीजी पेपर लीक मामले से जुड़ी लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें।

यहां चेक करें रिजल्ट

जिन स्टूडेंट्स ने इस साल सीयूईटी परीक्षा दी है वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि देश में पेपर लीक मामले को लेकर मचे घमासान के बीच रिजल्ट जारी करना एनटीए के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहने वाला क्योंकि सरकार ने हाल ही में एनटीए प्रमुख का चेहरा भी बदला है। सुबोध कुमार सिंह की जगह प्रदीप सिंह खरोला नए एनटीए प्रमुख बने हैं।

इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके देखें रिजल्ट

सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड चेक करने के लिए अपने संबंधित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या और जन्म तिथि/पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करके परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि सीयूईटी परीक्षा 15 मई से 29 मई तक चली थी। इसमें करीब 13.2 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। यह परीक्षा देश के 379 विभिन्न शहरों और भारत के बाहर 26 शहरों में हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी।

जल्द आंसर की भी होगी जारी

सीयूईटी का रिजल्ट आने से पहले एनटीए की ओर से जल्द ही आंसर की जारी होगी। आंसर की आने के बाद स्टूडेंट्स को दी गई तारीखों के बीच में आपत्ति उठाने का समय मिलेगा। आंसर की का लिंक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। आंसर की 25-26 जून तक आने की संभावना है। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स को मार्क्स के रिवैल्युएशन का अवसर नहीं मिलेगा। जो मार्क्स स्कोरकार्ड में आएंगे वहीं फाइनल माने जाएंगे।