कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानि कि सीयूईटी एग्जाम 2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर ये है कि एनटीए 1000 छात्रों के लिए फिर से इस परीक्षा का आयोजन करेगा। एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षा स्थगित और रद्द होने की अटकलों के बीच एनटीए ने तय किया है कि 19 जुलाई को फिर से सीयूईटी परीक्षा 1000 स्टूडेंट्स के लिए दोबारा आयोजित होगी और फिर रिजल्ट 22 जुलाई से पहले जारी कर दिया जाएगा।
एनटीए ने पहले दिए थे संकेत
बता दें कि एनटीए ने जब 7 जुलाई को सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी तो उसके बाद से ही स्टूडेंट्स ने पेपर को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। एनटीए ने उस वक्त यह साफ किया था कि अगर छात्रों के द्वारा उठाई गई शिकायत सही पाई जाती है तो एग्जाम को फिर से 15 से 19 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। अब एनटीए ने तय किया है कि यह परीक्षा 19 जुलाई को 1000 स्टूडेंट्स के लिए फिर से आयोजित होगी।
ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सीयूईटी की दोबारा परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम में हज़ारीबाग के Oasis Public School के ही 250 बच्चे शामिल होंगे जो कि नीट यूजी पेपर लीक मामले में जांच के दायरे में है। इस सेंटर के सभी कैंडिडेट्स को दोबारा परीक्षा देने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। दोबारा परीक्षा 19 जुलाई को होने के चलते 22 जुलाई तक परिणाम जारी होने की संभावना है।
30 जून को आना था सीयूईटी यूजी का रिजल्ट
बता दें कि सीयूईटी यूजी एग्जाम पहले 15 से 24 मई के बीच होना था, लेकिन एनटीए ने लॉजिस्टिक मुद्दों का हवाला देते हुए दिल्ली के सभी केंद्रों पर 15 मई को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था फिर यह पेपर 19 मई को आयोजित हुआ। बता दें कि वैसे मूलरूप से सीयूईटी यूजी का रिजल्ट 30 जून को जारी होना था, लेकिन नीट यूजी, यूजीसी नेट और सीएसआईआर यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओं के स्थगति और रद्द होने की वजह से सीयूईटी रिजल्ट में देरी हुई।