नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एनटीए ने फिलहाल 13 मई से 16 मई के बीच होने वाले पेपर के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी।

सीयूईटी यूजी परीक्षा का क्या है नया शेड्यूल?

बता दें कि इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 मई से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 13 मई से शुरू होगी और 3 जून तक चलेगी। एनटीए की ओर से परीक्षा समय पर आयोजित नहीं होने की वजह अधूरी तैयारी बताई गई थी। अभी उम्मीदवार 13 से 16 मई के बीच होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।

CUET UG 2025 Admit Card: How To Download?

सीयूईटी यूजी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest News सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुडे़ लिंक पर क्लिक करें।

अब Download Admit Card for CUET(UG)-2025 Examination/ लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी। इस लॉग इन विंडो पर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

बता दें कि प्रवेश पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके बिना आपको परीक्षा वाले दिन एग्जाम सेंटर पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीयूईटी एडमिट कार्ड और कन्फर्मेशन पेज पर उम्मीदवार के विवरण या उसकी तस्वीर और हस्ताक्षर में किसी भी तरह की कोई त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच NTA हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 और ईमेल आईडी cuet-ug@nta.ac.in के जरिए संपर्क कर सकते हैं। ऐसे मामले में, उम्मीदवार पहले से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि, NTA बाद में रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा।