सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। इसी साल मई में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। एनटीए ने रजिस्ट्रेशन के लिए नई वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
जल्द अधिसूचना होगी जारी
बता दें कि एनटीए की नई वेबसाइट सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगी। एनटीए जब भी एप्लीकेशन विंडो शुरू करने का ऐलान करेगा तो इसी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसी वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और यहीं पर आंसर की और रिजल्ट से संबंधित हर जानकारी मिलेगी। CUET UG 2025 की अधिसूचना जल्द ही आने की उम्मीद है, जिसमें आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा से संबंधित जानकारी का विवरण दिया जाएगा।
ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन वह छात्र करेंगे जो 12वीं के बोर्ड एग्जाम देंगे। ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले यह परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट ही बाद में कॉलेज क्राइटेरिया को पूरा करेंगे और तभी उन्हें कॉलेज में एडमिशन मिल पाएगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा पिछले हाइब्रिड प्रारूप के विपरीत कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
इन बदलावों के साथ आयोजित होगी परीक्षा
इस साल आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा कई बदलावों के साथ आयोजित होगी। यूजीसी ने इस साल आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए विषयों की संख्या को 63 से घटाकर 37 कर दिया है। हटाए गए विषयों में कार्यक्रमों के लिए प्रवेश अब सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) के अंकों के आधार पर होगा। इसी तरह, 33 भाषाओं के लिए अलग-अलग परीक्षाओं के बजाय अब केवल 13 भाषाओं के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।