नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। रजिस्ट्रेशन विंडो का इंतजार जल्द खत्म होगा। एनटीए ने अभी तक रजिस्ट्रेशन विंडो शुरू होने की तारीख की घोषणा नहीं की है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह नई लॉन्च की गई आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के लाइव होने के बाद अपने आवेदन जमा कर सकेंगे।

जल्द जारी होगा सूचना बुलेटिन

एनटीए की ओर से सीयूईटी 2025 का सूचना बुलेटिन जारी किया जाएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख। परीक्षा की तारीख, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह बुलेटिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

‘नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट का ना करें इंतजार’, एनटीए की छात्रों को सलाह; जारी की गाइडलाइन

सीयूईटी यूजी के लिए क्या है योग्यता?

ग्रेजुएशन कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित की जाती है और इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ मापदंड सेट किए गए हैं। इसमें पात्रता मानदंड सबसे ज्यादा जरूरी है।

सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए। या फिर 12वीं की परीक्षा दी हो। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इंटरमीडिएट या दो वर्षीय प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा पूरी की हो।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के संयुक्त सेवा विंग के दो वर्षीय पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

NIOS द्वारा आयोजित वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा न्यूनतम पाँच विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो।

हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट वोकेशनल परीक्षा पूरी की हो।

AICTE या राज्य बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा, जिसकी न्यूनतम अवधि तीन वर्ष हो।

रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

एक वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र की स्कैन फोटो, साइन की स्कैन कॉपी, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) PDF प्रारूप में, शुल्क भुगतान के लिए बैंक खाता विवरण