कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार बस कभी भी खत्म हो सकता है। दरअसल, 13 मई (संशोधित तारीख) से शुरू होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए अब ज्यादा समय बचा नहीं है। आज 10 तारीख हो चुकी है ऐसे में प्रवेश पत्र कभी भी जारी किया जा सकता है। जिन कैंडिडेट्स ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करते रहें।

आज या कल जारी हो जाएगा एडमिट कार्ड

जानकारी के मुताबिक, सीयूईटी यूजी 2025 का एडमिट कार्ड या तो आज जारी हो जाएगा और अगर आज जारी नहीं होता है तो कल किसी भी हाल में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई रिजल्ट 2025 को लेकर आया एकदम नया अपडेट, इस तारीख को जारी होंगे परिणाम

एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

बता दें कि प्रवेश पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके बिना आपको परीक्षा वाले दिन एग्जाम सेंटर पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीयूईटी एडमिट कार्ड और कन्फर्मेशन पेज पर उम्मीदवार के विवरण या उसकी तस्वीर और हस्ताक्षर में किसी भी तरह की कोई त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच NTA हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ऐसे मामले में, उम्मीदवार पहले से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि, NTA बाद में रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा।

एनटीए ने 7 मई को जारी की थी सिटी स्लिप

बता दें कि एनटीए पहले सीयूईटी यूजी परीक्षा को 8 मई से शुरू करने वाला था, लेकिन तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाने की वजह से इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया गया। हालांकि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने से पहले एनटीए ने 7 मई को एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी थी। अब यह परीक्षा 13 मई से लेकर 1 जून के बीच आयोजित होनी है। हालांकि देश में युद्ध जैसे हालात पैदा होने के चलते परीक्षा की तारीफ फिर आगे बढ़ने की संभावना लग रही है।