नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। जो कैंडिडेट्स 2 जनवरी से लेकर 8 फरवरी 2025 के बीच चली आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बने थे वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

कब से शुरू होगी परीक्षा?

बता दें कि सीयूईटी पीजी एग्जाम 13 मार्च से शुरू होंगे और 1 अप्रैल 2025 तक चलेंगे। यह परीक्षा 157 सब्जेक्ट्स के लिए कुल मिलाकर 43 शिफ्ट्स में आयोजित होगी। हर शिफ्ट में एग्जाम 90 मिनट यानी 1.30 घंटे के लिए होगा। पहली शिफ्ट में एग्जाम की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी, जो 10.30 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 12.30 बजे से 2.00 बजे तक होगा। NTA के मुताबिक, तीसरी शिफ्ट का एग्जाम शाम 4.00 बजे से लेकर 5.30 बजे तक करवाया जाएगा।

GATE Answer Key 2025: कभी भी जारी हो सकती है गेट 2025 की प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट, जानें कैसे होगी डाउनलोड

कितने छात्र शामिल होंगे परीक्षा में?

बता दें कि इस साल CUET PG के लिए 4,12,024 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। 41 लैंग्वेज पेपर को छोड़कर बाकी सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम के क्वेश्चन पेपर अंग्रेजी और हिंदी में होंगे। इसके अलावा एमटेक/हायर साइंसेज के क्वेश्चन पेपर सिर्फ अंग्रेजी में रहने वाले हैं।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

सीयूईटी पीजी एग्जाम 2025 के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करना होगा। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 से 5 दिन पहले वेबसाइट पर ही उपलब्ध हो जाएगा। वहीं एडमिट कार्ड से पहले उम्मीदवारों को सिटी इंटिमेशन स्लिप मिलेगी जो कि 10 दिन पहले जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड और सिटी इंटीमेशन स्लिप दोनों ही NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और exams.nta.ac.in पर उपलब्ध होगा।

छात्रों को अगर किसी भी तरह की मदद की जरूरत होती है, तो वे helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।