cuet pg 2025 major changes: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट 2025 (CUET PG 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। NTA ने 2 जनवरी 2025 से एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर लें। बता दें कि 2025 में सीयूईटी पीजी परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी।
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए हुए हैं बड़े बदलाव
बता दें कि इस साल सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए एनटीए ने इस परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए हैं जिनके बारे में कैंडिडेट्स को जरूर जान लेना चाहिए। आवेदन करने से पहले आपको इन बदलावों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। इसमें सबसे बड़ा और मुख्य बदलाव आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी है। जी हां, सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए जो भी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं वो इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क को 200 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। आइए आपको बताते हैं एनटीए ने इस परीक्षा के लिए इस साल क्या-क्या बदलाव किए हैं।
CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन शुरू, 13 मार्च से होंगी परीक्षा
कितना है अब आवेदन शुल्क?
एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क को बढ़ा दिया है। पिछले साल की तुलना में 200 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार जनरल कैटेगिरी के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपए और एससी/एसटी/दिव्यांग/थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए 900 रुपए था। वहीं इस साल जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपए, ओबीसी के लिए 1200 रुपए और एससी व एसटी के लिए 1100 रुपए निर्धारित किया गया है।
पेपर की अवधि में हुई कमी
एनटीए ने पेपर का टाइम घटा दिया है। पिछले साल इस पेपर का टाइम 1 घंटा 45 मिनट था, लेकिन इस साल इसे घटाकर 90 मिनट कर दिया गया है। समय में कटौती के बावजूद पेपर में सवालों की संख्या उतनी ही (75) रहेगी।
एग्जाम सेंटर की संख्या में बदलाव
एनटीए ने घरेलू परीक्षा शहरों की संख्या 300 से घटकर 285 कर दी है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अबू धाबी (यूएई), ओस्लो (नॉर्वे) और फ्रैंकफर्ट/बर्लिन (जर्मनी) में नए सेंटर जोड़े गए हैं। इसके अलावा अब कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन के दौरान 2 की जगह 4 सेंटर चॉइस में रख सकते हैं।
