CUET PG 2025 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 12 फरवरी, 2025 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG 2025) के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी 2025 लिए आवेदन किया है और वे अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन करना चाहते हैं, तो वह एनटीए की आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in and exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर संशोधन कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक भी यहां दिया गया है।
CUET PG 2025: कब तक कर सकते हैं संशोधन ?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2025 के आवेदन पत्र में अंतिम तिथि 12 फरवरी, 2025 की रात 11:50 तक सुधार कर सकते हैं।
CUET PG 2025: एनटीए ने जारी किया आधिकारिक नोटिस
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CUET PG – 2025 का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच भारत और विदेशों के विभिन्न शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में करने जा रही है।” “सूचना बुलेटिन और सार्वजनिक सूचना में प्रकाशित सूचना के अनुसार, CUET PG – 2025 के अपने-अपने आवेदन पत्रों के विवरण में सुधार करने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है…”
CUET PG 2025: 12 फरवरी के बाद बंद हो जाएगी करेक्शन विंडो
एनटीए की सूचना के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केवल 12 फरवरी तक ही अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं, जिसके बाद किसी भी परिस्थिति में विवरण में कोई सुधार नहीं किया जाएगा।
CUET PG 2025: अतिरिक्त शुल्क कैसे जमा करें ?
सीयूईटी पीजी 2025 के आवेदन पत्र में संशोधन करने पर यदि शुल्क लागू होता है, तो उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से करना होगा।
CUET PG 2025: एनटीए ने जारी की विश्वविद्यालयों के लिए सूचना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से एक सूचना विश्वविद्यालयों के लिए भी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि, सीयूईटी पीजी 2025 में भाग लेने के इच्छुक विश्वविद्यालय अपना पंजीकरण 7 मार्च, 2025 तक कर सकते हैं।