देशभर में 15 मई से शुरू हुई सीयूईटी परीक्षा के बीच पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में शाम की शिफ्ट में हो रहे एग्जाम के बीच कथित पेपर लीक की खबर के बाद भारी बवाल हो गया। छात्रों ने पेपर लीक होने का लगाते हुए छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया और पथराव किया। विवाद बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद काफी देर तक छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया गया लेकिन हंगामा देर रात तक जारी रहा।

CUET Exam 2024 Paper Leak: क्या है आरोप ?

दरअसल, मामला कानपुर के महाराणा प्रताप कॉलेज का है जहां 15 मई बुधवार से सीयूईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है। कॉलेज में सीयूईटी एग्जाम ईवनिंग शिफ्ट में होना था, जिसके लिए सैंकड़ों की संख्या में छात्र कॉलेज पहुंच चुके थे। परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि सीयूईटी एग्जाम 2024 खत्म होने के बाद भी कॉलेज प्रशासन कई छात्रों को पेपर सॉल्व करवा रहा था।

CUET Exam 2024 Paper Leak: पेपर लीक की खबर से हुआ हंगामा

कॉलेज प्रशासन पर लग रहे आरोपों की जानकारी मिलते ही वहां सैकंड़ों की संख्या में मौजूद छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमा होकर हंगामा करना शुरू किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद पेपर लीक की खबर जंगल में आग की तरह फैली और आस-पास के इलाकों अन्य सेंटर्स पर मौजूद छात्रों ने महाराणा प्रताप कॉलेज पहुंचना शुरू कर दिया। कॉलेज प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की सफाई या बयान न मिलने के बाद छात्रों का गुस्सा फूटा जो तोड़फोड़ और पथराव में बदल गया।

CUET Exam 2024 Paper Leak: मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल

कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को खबर की और कुछ ही देर में भारी पुलिस बल कॉलेज परिसर में तैनात हो गया। पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाने और शांत करने का प्रयास किया लेकिन देर रात तक छात्रों का हंगामा जारी रहा। छात्रों का गुस्सा शांत न होते देख पुलिस को सख्ती से काम लेना पड़ा और छात्रों को बलपूर्वक कॉलेज परिसर से बाहर निकाला गया।

CUET Exam 2024 Paper Leak: छात्रों और कॉलेज प्रशासन की बातचीत शुरू

पुलिस बल तैनात होने के बाद पुलिसकर्मियों की मदद से छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच बातचीत शुरू हो गई है, जिसका निष्कर्ष अभी तक नहीं निकला है। मगर इस बीच महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज सेंटर्स या नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से सीयूईटी एग्जाम 2024 पेपर लीक मामले पर कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।