यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) में कई बदलाव की घोषणा की है। अगले साल इस परीक्षा को देने वाले कैंडिडेट्स जरूर इन बदलावों के बारे में जान लें क्योंकि उन्होंने अब तक सीयूईटी के बारे में जो चीजें सुनी होंगी वह अगले साल से बदल जाएंगी। यूजीसी ने परीक्षा पैटर्न से लेकर परीक्षा की टाइमिंग तक में बदलाव की घोषणा की है। सीयूईटी 2025 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स सबसे मेन इस बात का ध्यान रखें कि वह अब किसी भी विषय में यह परीक्षा दे सकेंगे फिर चाहे उन्होंने 12वीं में वह सब्जेक्ट पढ़ा हो या नहीं।
एग्जाम के लिए अब मिलेगा 1 घंटा
इसके अलावा यूजीसी ने क्वेश्चन पेपर में मिलने वाली चॉइस को भी खत्म किया गया है। यानी सभी स्टूडेंट्स के लिए सारे क्वेश्चन करने जरूरी होंगे। हर पेपर के लिए एक जैसी टाइमिंग भी रखी गई है। सबको पेपर हल करने के लिए अब 1 घंटे का समय मिलेगा। पहले यह टाइमिंग 45 मिनट थी। यूजीसी ने ये बदलाव सभी छात्रों को समान अवसर दिए जाने के मकसद से किए हैं। बता दें कि सीयूईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू होने की संभावना है और कैंडिडेट अप्रैल के अंत तक इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।
सब्जेक्ट की संख्या भी हुई कम
यूजीसी ने सीयूईटी 2025 के लिए सब्जेक्ट्स की संख्या को भी कम कर दिया है। इसके अलावा हाईब्रिड मोड को खत्म कर दिया गया है। सीयूईटी अब केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आधारित ही होगा। सीयूईटी 2024 की परीक्षा में 63 सब्जेक्ट थे, जिसे घटाकर 33 कर दिया गया है। हर सब्जेक्ट के लिए अलग से पेपर होता था। 29 डोमेन सब्जेक्ट और एक जनरल टेस्ट होता था। जनरल टेस्ट के साथ-साथ मैथ्स, अकाउंट, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इकनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस का पेपर एक-एक घंटे का होता था। बाकी सब्जेक्ट के पेपर 45 मिनट के होते थे।
इन सब्जेक्ट्स को हटा दिया गया सीयूईटी से
यूजीसी ने 29 में से जिन 6 डोमेन सब्जेक्ट को सीयूईटी एग्जाम से हटाया है उनमें एंटरप्रेन्योरशिप, टीचिंग ऐप्टीट्यूट, फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स शामिल हैं। इसके अलावा 20 लैंग्वेंज के पेपर हटाए गए हैं। बता दें कि 2024 में सीयूईटी देने वाले छात्रों को छह सब्जेक्ट चुनने का विकल्प था। उससे पहले 2022 में 9 और 2023 में 10 सब्जेक्ट चुनने का विकल्प था, लेकिन 2025 में यूजीसी ने इसकी संख्या घटाकर पांच कर दी है।