CTET July Result 2024 Date and Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि सीबीएसई द्वारा 7 जुलाई को आयोजित की गई केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। जिन स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम जारी करने की तारीख को लेकर सीबीएसई की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट अगस्त के आखिरी सप्ताह में या फिर सितंबर के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है।
सटीक तारीख जारी करेगा सीबीएसई!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीटीईटी परीक्षा परिणाम से जुड़ी सटीक तारीख सीबीएसई की ओर से जारी की जा सकती है। बता दें कि इस परीक्षा में हर साल प्रत्येक सत्र के लिए लगभग 23 से 25 लाख उम्मीदवार उपस्थित होते हैं। इनमें से लगभग 8 लाख उम्मीदवार पेपर 1 के लिए और लगभग 12 लाख उम्मीदवार पेपर 2 के लिए प्रत्येक सत्र में उपस्थित होते हैं। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है।
24 जुलाई को जारी हुई थी आंसर की
सीटीईटी परीक्षा परिणाम से पहले स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई ने आंसर की जारी की थी। यह आंसर की 24 जुलाई को जारी हुई थी। इसकी ऑब्जेक्शन विंडो 27 जुलाई तक खुली हुई थी। स्टूडेंट्स को 1000 रुपए के शुल्क के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किसी भी प्रश्न को लेकर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिला था।
कैसे डाउनलोड करें सीटीईटी स्कोरकार्ड?
सीटीईटी परीक्षा परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा। वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
अब सीटीईटी स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।