CTET Result 2024 Date and Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीबीएसई सीटीईटी) में शामिल युवा अपने नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई 20 फरवरी तक रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर डिक्लेयर होंगे। अभ्यर्थी अपना रिलल्ट CBSE की इसी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने परिणामों की घोषणा को लेकर किसी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि किसी भी अपडेट के लिए सीटीईटी और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

How to Check CTET Result 2024: यूं चेक करें रिजल्ट

सीटीईटी परीक्षा इसी साल 21 जनवरी को आयोजित करवाई गई थीं। एक बार रिजल्ट अनाउंस होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं:

1.रिजल्ट जारी होने के बाद सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
2.होमपेज पर ‘CTET January 2024 Result’ लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
3.नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
4.सीटीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
5.रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें।

CTET Result 2024 से पहले सीबीएसई ने सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की 7 फरवरी 2024 को जारी की थी।। अब रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ अंक और फाइनल आंसर की जारी की जाएंगी। बता दें कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पास करने की न्यूनतम योग्यता 60 प्रतिशत है। ओबीसी कैटेगरी कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता 55 प्रतिशत है। इसी तरह, एससी, एसटी, ओबीसी या पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 में से 82 अंक प्राप्त करने होंगे।