CTET 2024 Answer Key Result Date Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि सीबीएसई के द्वारा 7 जुलाई 2024 को आयोजित किए गए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2024) की आंसर की जल्द जारी होने वाली है। सीटेट परीक्षा के रिजल्ट से पहले कैंडिडेट्स को आंसर की बेसब्री से इंतजार है। सीटेट 2024 आंसर की जुलाई के आखिरी हफ्ते में आने की संभावना है। सीटेट आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध होगी। स्टूडेंट्स वहीं से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रोविजनल आंसर की से रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं स्टूडेंट्स
सीटेट आंसर की तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) का इस्तेमाल करना होगा। आंसर की में पेपर I और पेपर II के सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए जाएंगे। इसके आधार पर कैंडिडेट्स अपने जवाबों का सही मिलान कर सकते हैं और अपने संभावित रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। साथ ही स्टूडेंट्स को आंसर की आने के बाद ऑब्जेक्शन का भी मौका मिलेगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स की सीबीएसई की ओर से फाइनल आंसर की जारी होगी और उसी के आधार पर रिजल्ट जारी होगा।
कब जारी होगा रिजल्ट?
बात करें सीटेट एग्जाम के रिजल्ट की तो सीबीएसई की ओर से परिणाम अगस्त के आखिर तक आने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त में ही परिणाम जारी हो सकते हैं। रिजल्ट भी सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी होंगे।
कैसे डाउनलोड करें सीटेट आंसर की
सीटेट आंसर की डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगी।
आंसर की के लिए सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही आंसर की से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने प्रश्न पत्र 1 और 2 के लिए अलग-अलग आंसर की के लिंक दिखाई देंगे। अपनी चॉइस के हिसाब से आंसर की को डाउनलोड कर लें।
आंसर की पीडीएफ फाइल में खुल जाएगी अब आप अपने उत्तर का सही मिलान कर सकते हैं।