केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इसी महीने आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)2024 के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था उन्हें अब एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि सीबीएसई ने प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सीटीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसका मतलब है कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 और 13 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड (जारी होने के बाद) डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने 2-3 दिन पहले ही इसकी सिटी स्लिप जारी की थी।

एडमिट कार्ड के साथ लाएं एक वैलिड आईडी प्रूफ

CBSE बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है, “प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 02 दिन पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहिए।” उम्मीदवारों को सीटीईटी प्रवेश पत्र के साथ एग्जाम सेंटर पर एक वैलिड पहचान पत्र ले जाना होगा। एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों को उचित तलाशी से गुजरना होगा।

सीटीईटी दिसंबर 2024 एग्जाम पैटर्न

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, दिसंबर 2024 या सीटीईटी दिसंबर 2024 में शामिल होने वाले जिन उम्मीदवारों को कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाना है वह पेपर 1 में देंगे और जिन उम्मीदवारों को कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाना है वह पेपर 2 में भाग लेंगे। जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में भाग लेना होगा