केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2025 की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। हालांकि यह परीक्षा फरवरी 2026 में आयोजित होगी। बोर्ड की ओर से जारी किए गए शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह इस परीक्षा का 21वां संस्करण होगा। इस परीक्षा से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना जल्द जारी होगी।
132 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि सीटीईटी 2025 परीक्षा पूरे भारत में 20 भाषाओं में 132 शहरों में आयोजित होगी। CTET एग्जाम के 21वें एडिशन का मकसद सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूलों जैसे KVS, NVS, और दूसरे एफिलिएटेड इंस्टीट्यूशन में क्लास 1 से 8 तक के टीचिंग पोस्ट के लिए कैंडिडेट की एलिजिबिलिटी तय करना है। CTET दिसंबर 2025 नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट — ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा।
दिसंबर सेशन की परीक्षा में इस साल हुई देरी
बता दें कि यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एक बार यह परीक्षा जुलाई में और दूसरी बार यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित होती है, लेकिन इस बार दिसंबर सेशन की परीक्षा काफी लेट हो गई है। उम्मीदवार कई दिन से इसका इंतजार कर रहे थे। हालांकि उम्मीदवारों को अभी भी विस्तृत अधिसूचना का इंतजार है। यह परीक्षा 8 फरवरी 2026 को होगी। पेपर 1 और पेपर 2 एक ही दिन आयोजित होगा।
सीटीईटी 2025 परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:-
पेपर I (कक्षा I-V के लिए) के लिए, उम्मीदवारों ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पूरा कर लिया हो या उसके अंतिम वर्ष में हों।
पेपर II (कक्षा VI-VIII के लिए) के लिए, उम्मीदवारों के पास दो वर्षीय बी.एड या चार वर्षीय एकीकृत बी.ए./बी.एससी.एड या बी.ए.एड/बी.एससी.एड के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सीटीईटी 2025 परीक्षा में बैठने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
