CTET Admit Card 2024 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 14 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बुधवार को ही इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में यह बता दिया था कि हम एडमिट कार्ड 12 दिसंबर 2024, गुरुवार को ही जारी करेंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।
2. वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Latest News सेक्शन में Download Admit card: CTET Dec 2024 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद फिर से Download Admit Card: CTET Dec-2024 लिंक पर क्लिक करें।
4. अब एक नई टैब ओपन होगी। इसमें Application No और Date of Birth दर्ज कर सबमिट करें।
5. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
दो बार बदली गई परीक्षा की तारीख
बता दें कि सीटीईटी एग्जाम 2024 सबसे पहले 1 दिसंबर 2024 को निर्धारित था, लेकिन बाद में इसे 15 दिसंबर (रविवार) के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 20 सितंबर को एक और अधिसूचना जारी हुई जिसमें कहा गया कि यह परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित होगी। हालांकि उस अधिसूचना में यह भी कहा गया था कि अगर किसी शहर में स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है तो परीक्षा दोनों दिन आयोजित की जाएगी।
सीटीईटी पास करने के बाद इन स्कूलों में अप्लाई कर सकते हैं कैंडिडेट
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं वह ध्यान रखें कि आप इस परीक्षा को देने के बाद अगर इसे पास कर लेते हैं तो आप केंद्रीय सरकार के अधीन आने वाले स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन स्कूलों में कर सकते हैं अप्लाई
— केन्द्रीय विद्यालय संगठन
— नवोदय विद्यालय समिति
— केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय
— चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत आने वाले केन्द्रीय सरकारी विद्यालय।