CTET Answer Key 2024 Date And Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इस एग्जाम की उत्तर पुस्तिका (Answer Key) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 14 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा की आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया है वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर उत्तर पुस्तिका (जारी होने के बाद) को डाउनलोड कर पाएंगे।

ऑब्जेक्शन विंडो भी हो जाएगी ओपन

बता दें कि सीटीईटी एग्जाम की आंसर की जारी होने के बाद सीबीएसई बोर्ड ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर देगा। जिन उम्मीदवारों को अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी वह एक शुल्क के साथ अपनी चुनौती को दर्ज कर पाएंगे। उम्मीदवारों की आपत्ति पर विशेषज्ञों की एक टीम समीक्षा करेगी और यदि उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो बोर्ड नीतिगत निर्णय लेगा और चुनौती शुल्क वापस कर देगा। फिर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर रिजल्ट भी तैयार होगा।

कब जारी हो सकती है आंसर की?

बता दें कि सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। इस साल में यह एग्जाम जुलाई में भी हुआ था। जुलाई सेशन की परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित हुई थी और प्रोविजनल आंसर की 24 जुलाई को जारी हो गई गई थी। उस हिसाब से दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की इस महीने के आखिरी हफ्ते में या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में जारी कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।

1000 रुपए लगेगा आपत्ति के लिए शुल्क

बता दें कि CTET दिसंबर 2024 परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी। पेपर II सुबह की पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर I शाम की पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया था। उम्मीद थी कि उम्मीदवारों की ओएमआर शीट के साथ उत्तर कुंजी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। ऑब्जेक्शन विंडो ओपन होने के बाद कैंडिडेट्स को 1000 रुपए के शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज करानी होगी।

सीटीईटी आंसर की डाउनलोड करने का यह है तरीका

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आंसर की (जारी होने के बाद) प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करेंगे।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको आंसर की से जुड़ा लिंक मिल जाएगा।

अब अगले स्टेप में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

ये जानकारी दर्ज करने के बाद आंसर स्क्रीन पर आ जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।