केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12 दिसंबर 2024, गुरुवार को सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बुधवार को ही मीडिया को यह जानकारी दे दी थी कि प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए जाएंगे। 14 और 15 दिसंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के पास एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का समय अगले दो दिन तक का है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

एडमिट कार्ड में हो सकती है कोई त्रुटि

सीटीईटी परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जल्द से जल्द डाउनलोड करने की सलाह इसलिए दी जा रही है क्योंकि अगर एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की कोई त्रुटि होती है तो आप समय रहते उसे ठीक करा लें। प्रवेश पत्र आने के बाद एक न एक मामला ऐसा आने की संभावना रहती है जहां एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की निजी जानकारियों में कोई त्रुटि होती है। एग्जाम से पहले उसे सही कराना बहुत जरूरी है। अन्यथा आपको एग्जाम सेंटर पर प्रवेश से भी रोका जा सकता है।

एडमिट कार्ड में क्या-क्या खामियां हो सकती हैं?

बता दें कि सीटीईटी एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की जो निजी जानकारी हैं उनमें ही गलती हो सकती है। जैसे कैंडिडेट का नाम, एड्रेस, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्मतिथि, साइन और भाषा चयन की गलती हो सकती है। अगर आपके भी एडमिट कार्ड में ऐसी कोई गलती पाई जाती है तो आप तुरंत CTET Unit से संपर्क करें। वहीं से करेक्शन से संबंधित कुछ जानकारी मिल सकती है। एडमिट कार्ड में गलती होने पर उम्मीदवारों के मन में ये भी सवाल उठता है कि क्या आपको परीक्षा में बैठने दिया जाएगा या नहीं? इसका जवाब यह है कि अगर आपके पास सही आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड है तो आपको एग्जाम में बैठने से नहीं रोका जाएगा।

सीटीईटी एग्जाम पास करने के बाद इन स्कूलों में कर सकते हैं अप्लाई

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं वह ध्यान रखें कि आप इस परीक्षा को देने के बाद अगर इसे पास कर लेते हैं तो आप केंद्रीय सरकार के अधीन आने वाले स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन स्कूलों में कर सकते हैं अप्लाई

— केन्द्रीय विद्यालय संगठन

— नवोदय विद्यालय समिति

— केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय

 चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत आने वाले केन्द्रीय सरकारी विद्यालय।