CTET Admit Card 2019: CBSE ने CTET का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। एडमिट कार्ड को ctet.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इस सर्टिफिकेट की वैधता एग्जाम पास होने से अगले 7 सालों तक होती है। आवेदक जितनी बार चाहे इस परीक्षा में हिस्सा ले सकता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद भी अंकों में सुधार के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया जा सकता है। इस परीक्षा को केवल पास करना होता है यह क्वालिफाइंग नेचर का एग्जाम होता है।
CBSE CTET Admit Card 2019: Check syllabus, paper pattern, other details
नियमों के मुताबिक इस परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी को सीटेट पास माना जाता है। इसे पास करने के बाद अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। सीटीईटी परीक्षा 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी जो 5 मार्च 2019 तक चली थी। वहीं फीस जमा कराने की अंतिम तारीख 8 मार्च 2019 थी। सीटीईटी का एग्जाम 7 जुलाई को होगा। बोर्ड ने अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश कर जाने का निर्देश दिया है। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होंगी। यहां क्लिक करके आप अपने मोबाइल पर चेक कर सकते हैं कि आपके लिए कहां कहां सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।
RRB NTPC Admit Card 2019: Check here
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सीबीएसई द्वारा दी गई आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
– यहां CTET एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही अब एक नया पेज खुल जाएगा।
– अब आप यहां मांगी जा रही जानकारी उपलब्ध कराएं।
– जानकारी सबमिट करते ही एडमिट कार्ड, स्क्रीन पर दिखेगा।
– एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके इसे परीक्षा में लेकर जाएं।
