केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीटीईटी 2024 परीक्षा का रिजल्ट आज किसी भी वक्त जारी कर सकता है। रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ अंक और फाइनल आंसर की भी जारी की जाएंगी। इससे पहले सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद 21 जनवरी को हुई इस परीक्षा के अभ्यर्थी CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। बता दें कि सीटीईटी 18वीं की यह परीक्षा देशभर के 3,418 केंद्रों पर संपन्न हुई थी।
सीटीईटी रिजल्ट से जुड़े तमाम अपडेट्स और अहम जानकारियां आपको इस आर्टिकल में मिलेंगी। लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां बने रहें:
सीटीईटी में क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए स्कोर कार्ड लाइफटाइम के लिए वैलिड रहेगा।
सीटीईटी जनवरी सेशन का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है। स्कोर कार्ड केवल रोल नंबर दर्ज करके ही डाउनलोड कर सकते हैं।CTET Result 2024 Direct Link
सीबीएसई द्वारा सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा परिणाम कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे 18 फरवरी से पहले आने की पूरी उम्मीद है।
जिन उम्मीदवारों को CBSE द्वारा सीटीईटी जनवरी परीक्षा परिणामों (CTET January 2024 Result) के अंतर्गत सफल घोषित किया जाएगा, उन्हें बोर्ड CTET सर्टिफिकेट जारी करेगा।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पास करने की न्यूनतम योग्यता 60 प्रतिशत है। ओबीसी कैटेगरी कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता 55 प्रतिशत है। इसी तरह, एससी, एसटी, ओबीसी या पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 में से 82 अंक प्राप्त करने होंगे।
1.CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.2.होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CTET Result 2024 लिखा हो.3.लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.4.सीटीईटी 2024 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.5.CTET Result 2024 पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
जो उम्मीदवार CBSE द्वारा जनवरी में आयोजित CTET 2024 परीक्षा के पेपर 1 या पेपर 2 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम जल्द ही देख सकेंगे।