केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि सीबीएसई के द्वारा 7 जुलाई 2024 (रविवार) को आयोजित की गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की प्रोविजनल आंसर की बहुत जल्द जारी हो सकती है। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम को दिया है वह आंसर की के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें। आंसर की आ जाने के बाद इसी वेबसाइट से वह डाउनलोड हो सकेगी।

कब जारी हो सकती है आंसर की?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीटीईटी परीक्षा 2024 की आंसर की जुलाई के तीसरे या फिर आखिरी सप्ताह में जारी होने की संभावना है। हालांकि यह सिर्फ संभावित तारीख है उत्तर पुस्तिका को पहले या फिर बाद में भी जारी किया जा सकता है। इस एग्जाम की आंसर की आमतौर पर परीक्षा के 15-20 दिन के बाद जारी कर दी जाती है। पिछले साल सीटीईटी परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित हुई थी और उसकी आंसर की 16 सितंबर को रिलीज हुई थी।

कैसे डाउनलोड करें सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की?

सीटीईटी प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही आंसर की से जुड़ा एक लिंक एक्टिव होगा। उस पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर लॉगिन करें और सबमिट करें।

यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। उसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।

भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी निकालकर रख लें।

25 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने दी परीक्षा

बता दें कि सीबीएसई ने पूरे भारत में 136 शहरों में सीटीईटी परीक्षा आयोजित कराई थी। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था। पहली शिफ्ट में पेपर II और दूसरी शिफ्ट में पेपर I आयोजित हुआ था। हर पेपर 150 अंक का था। इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। इस परीक्षा में इस साल 25 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए।

आपत्ति दर्ज कराने का मिलेगा इतना समय

प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को 2-3 दिन का समय मिलेगा उसके आधार पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने का। इसके लिए कैंडिडेट्स को भुगतान शुल्क अदा करना होगा जो कि रिफंड नहीं होगा। बाद में एक्सपर्ट उम्मीदवार की आपत्तियों की जांच करेंगे और फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। उसके आधार पर ही रिजल्ट भी तैयार किया जाएगा।