CBSE CTET 2024 Answer Key: सीबीएसई ने 21 जनवरी को सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करवाया था। यह परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इस बार सीटीईटी के लिए 26 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिसट्रेशन करवाया था। हालांकि इनमें से मात्र 84 प्रतिशत ने ही सीटीईटी परीक्षा दी थी। सीटीईटी रिजल्ट 2024 ctet.nic.in पर और मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड की जाएगी।

सीटीईटी आंसर की कब जारी होगी इसको लेकर भी लाखों छात्रों के मन में सवाल बना हुआ है। ऐसे लाखों अभ्यर्थियों को आंसर की के लिए अभी इंतजार करना होगा। हालांकि फरवरी के पहले सप्ताह तक आंसर की के जारी होने की उम्मीद है। फिलहाल आंसर की को लेकर सीबीएसई की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। वैसे सीबीएसई अगले कुछ दिनों में सीटीईटी 2024 प्रोविजनल आंसर की वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।

आंसर-की रिलीज होने के बाद ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका मिलेगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। निर्धारित फीस जमा करने के बाद ही प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका मिलेगा। इसके बाद, बोर्ड की ओर से चुनौतियों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।

इस बार सीटीईटी पेपर 1 के लिए 9,58,193 और पेपर 2 के लिए 17,35,333 छात्रों ने आवेदन किया था। हालांकि रजिस्ट्रेशन करने वालों में से 16 प्रतिशत छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे।