CBSE CTET 2024: सीटेट (सीटीईटी) 2024 परीक्षा की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। यह परीक्षा 21 जनवरी को देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सीटेट 2024 की इस परीक्षा में देशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है उन्हें अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस लिंक से आप सीटेट 2024 परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं। सीटेट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें:
सबसे अहम तो बात यह है कि अगर आपने अभी तक एग्जाम के सिलेबस को नहीं समझा तो पहले उसे क्लीयर कर लें। जानें कि कि सीटीईटी पेपर 1 और 2 का सिलेबस क्या है। अगर आपने दोनों पेपर के लिए अप्लाई किया है तो डिटेल्ड में सिलेबस में ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है, इसकी जानकारी आप जुटा सकते हैं। साथ ही एग्जाम पैटर्न को भी ठीक तरह से समझ लें।
एग्जाम में अब समय बेहद कम बचा है इसलिए कोशिश करें कि सिलेबस के अनुसार अपने सेक्शन को डिवाइड कर लें। तय करें कि कितने दिनों में आप कितने भाग तैयार कर लेंगे। इसके अनुसार, अपना पूरा टाइम टेबल तैयार करें।
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को तय समय पर पहुंचना होगा। तय समय पर नहीं पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा।
एडमिट कार्ड जारी करने से पहले सीबीएसई परीक्षा शहर पर्चियां जारी करेगा, जिसमें उन शहरों के नाम का उल्लेख होगा जहां अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र स्थित होंगे।
ctet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर आदि की जांच और सत्यापन करना चाहिए।
पिछले सालों के प्रश्न पत्र किसी भी एग्जाम में बेहद मदद पहुंचाते हैं तो अगर आप भी लास्ट ईयर एग्जाम को सॉल्व करेंगे तो इससे आपकी काफी हेल्प हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीटीईटी एडमिट कार्ड 17 जनवरी, 2024 को जारी हो सकते हैं। हालांकि फिलहाल बोर्ड की ओर से कोईआधिकारिक तिथि तय नहीं है।
अभी सीबीएसई की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप या हॉल टिकट जारी होने के संबंध में कोई डेट और टाइम घोषित नहीं किया है। वैसे सीटेट के आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर कभी भी इसे जारी किया जा सकता है।
