नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने CSIR UGC NET जून परीक्षा 2024 की कट ऑफ और रैंक जारी कर दी है। जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में पास हुए थे वह मानव संसाधन विकास समूह (HRDG) की ऑफिशियल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर कटऑफ मार्क्स और रैंक की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
पीडीएफ फाइल में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के दिए हैं नाम
परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जेआरएफ-योग्य उम्मीदवारों और असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए चुने गए आवेदकों की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और रैंक दी गई है। इस फाइल का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। बता दें कि NTA ने 13 अक्टूबर को परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी।
आंसर की हुई थी जारी
बता दें कि एनटीए ने इससे पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं थे, उनके पास आसंर-की में किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती उठाने के लिए 13 सितंबर, 2024 तक का समय था। 200 रुपए के शुल्क के साथ आवेदकों को आपत्ति दर्ज कराने का समय मिला था।
इन विषयों में आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम में लगभग 9 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित हुई परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, अरबी, भाषा विज्ञान, नेपाली, मराठी, तेलुगु, उर्दू, चीनी, डोगरी, मणिपुरी, असमिया, गुजराती, फारसी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, राजस्थानी, श्रम कल्याण, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, और मास कम्यूनिकेशन और जर्नालिज्म सहित 83 विषय के लिए आयोजित हुई थी।