CSIR NET June Result 2025: CSIR UGC NET जून सेशन परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने यह रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.c.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। एनटीए ने इससे एक दिन पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट की फाइनल आंसर की जारी हुई थी।

रिजल्ट के लिए इन क्रेडेंशियल की होगी जरूरत

सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन) दर्ज करने होंगे। बता दें कि एनटीए ने इस एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की 1 अगस्त को जारी की थी। 3 अगस्त तक उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसकी समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की तैयार हुई और फाइनल आंसर की से एनटीए ने लाइफ साइंस के पेपर से एक प्रश्न जिसका क्रमांक ‘835594736’ था उसे हटा दिया।

RRB NTPC CBT 1 Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट होने वाला है जारी, यहां देखें परिणाम चेक करने का तरीका

कितने उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा?

CSIR NET 2025 जून सत्र की परीक्षा 28 जुलाई को ऑनलाइन CBT मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 1,95,241 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 1,14,339 पुरुष अभ्यर्थी, 80,894 महिला अभ्यर्थी और 8 थर्ड जेंडर के अभ्यर्थी थे। कुल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 1,47,732 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 86,777, महिला उम्मीदवारों की संख्या 60,950 और थर्ड जेंडर की संख्या 5 थी।

कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?

सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS सेक्शन में रिजल्ट से जुड़ा लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी। यहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।