नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट जून-2025 सेशन की परीक्षा सोमवार (28 जुलाई 2025) को आयोजित की गई। राजस्थान के अलवर जिले में एक केंद्र पर इस एग्जाम के लीक होने का शक है। दरअसल, अलवर के मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (MITRC) पर तकनीकी समस्याओं की वजह से पेपर समय पर शुरू नहीं हो सका। पेपर शुरू होने के बाद भी स्टूडेंट्स को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा जिसके बाद सैंकड़ों की संख्या में छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया और सेंटर पर बवाल काटा।

पेपर लीक के लगे आरोप

स्टूडेंट्स का आरोप है कि एग्जाम सेंटर पर आधी लैब के कम्प्यूटर बंद पड़े थे। कभी कम्प्यूटर शट डाउन हो जाते तो कभी सर्वर डाउन हो जाता। छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया और पेपर लीक होने का शक भी जाहिर किया। बता दें कि MITRC कॉलेज मुंडावर के पूर्व विधायक मंजीत चौधरी की है। उनके बड़े भाई अमित कॉलेज चलाते हैं।

राजस्थान पटवारी परीक्षा तिथि 2025 rssb.rajasthan.gov.in पर जारी, यहां जानें एग्जाम से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

स्थिति को काबू करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

परीक्षा के दौरान हुई इन गड़बड़ियों को लेकर छात्रों ने पेपर छोड़ने का फैसला किया और सैंकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स सेंटर के बाहर आ गए। इस दौरान छात्रों ने काफी बवाल काटा और हंगामा किया। स्थिति खराब होती देख पुलिस को भी बुलाना पड़ा। पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे एग्जाम देने को तैयार नहीं हुए। मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च सेंटर (MITRC) सुबह 9 बजे से शुरू हुआ यह एग्जाम दोपहर 12 बजे तक चला।

200 के करीब छात्र पहुंचे थे परीक्षा देने

बता दें कि अलवर के इस सेंटर पर करीब 200 स्टूडेंट्स परीक्षा देने आए थे, लेकिन 10.30 बजे के आसपास ही छात्रों ने परीक्षा छोड़कर बाहर आना शुरू कर दिया। अभ्यार्थियों ने बताया कि तकनीकी समस्याएं लगातार परेशान करती रहीं। कभी माउस काम नहीं कर रहा था तो कभी कीबोर्ड। प्रश्नों पर क्लिक नहीं हो पा रहा था और कुछ समय बाद कंप्यूटर से प्रश्न गायब हो जाते थे। छात्रों का आरोप है कि समय पर रोल नंबर तक नहीं दिया गया। परीक्षा केंद्र पर कोई इनविजिलेटर भी मौजूद नहीं था जिससे स्टूडेंट्स शिकायत कर पाते।