सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इन दिनों एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इस परीक्षा की सिटी स्लिप दो दिन पहले जारी की थी। अब कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार है। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। देशभर में 28 जुलाई को आयोजित होने वाली CSIR UGC NET परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 25 जुलाई को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार इस वेबसाइट से एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिविटी सेक्शन में जाएं। वहां दिए “Joint CSIR UGC NET 2025 Examination Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।

आपको CSIR NET 2025 के लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

यहां लॉगिन पेज पर, अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।

इसके बाद सिक्योरिटी पिन भरें।

अंत में, अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए साइन इन बटन पर क्लिक करें।

CSIR NET Admit Card 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट कर लें।

CBSE 10th Supplementary Result 2025: कब जारी होगा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट? यहां देखें संभावित तारीख

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि CSIR-UGC NET जून 2025 परीक्षा, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान जैसे विषयों के लिए सुबह की शिफ्ट में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं रासायनिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान के लिए यह परीक्षा शाम की शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

पिछले साल कितने उम्मीदवारों ने किन विषयों के लिए दी थी परीक्षा ?

पिछले साल दिसंबर सत्र में, 2,38,451 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,74,785 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परीक्षा में पांच विषय शामिल हैं, अर्थात् रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान (जिसमें वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान शामिल हैं), जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान।