CSBC Bihar Police Physical Admit Card 2025: बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस ड्राइवर (चालक सिपाही) भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा की तारीख, सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने का शेड्यूल घोषित कर दिया है। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत 4,361 ड्राइवर कांस्टेबल पदों पर की जा रही है।

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा 2025 कब होगी?

लिखित परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। परीक्षा बिहार के 15 जिलों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी।

CSBC Bihar Driver Constable Exam Schedule

परीक्षा तिथि: 10 दिसंबर 2025

रिपोर्टिंग समय: सुबह 9:30 बजे

परीक्षा समय: दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक

10:30 बजे के बाद प्रवेश बंद हो जाएगा

उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचना जरूरी होगा, क्योंकि 10:30 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Bihar Police Driver Constable 2025: सिटी इंटीमेशन स्लिप कैसे करें डाउनलोड ?

परीक्षा केंद्र वाले शहर की जानकारी (City Slip) CSBC ने जारी कर दी है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं। ॉ

स्टेप 2. “Driver Constable (Advt. 02/2025) City Intimation Slip” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपना रजिस्ट्रेशन/मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करें।

स्टेप 4. PDF डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 कब आएगा ?

लिखित परीक्षा के e-Admit Card आधिकारिक वेबसाइट पर 3 दिसंबर 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे, जिसके लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,
जन्म तिथि दर्ज करने होंगे।

डाउनलोड न होने पर मिलेगी डुप्लीकेट एडमिट कार्ड की सुविधा

यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन e-Admit Card डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो उसे डुप्लीकेट एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

डुप्लीकेट एडमिट कार्ड कहां और कब मिलेगा?

तारीख: 8 दिसंबर 2025

समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक

स्थान: Central Selection Board (Constable Recruitment),
5 Harding Road, Patna – 800001 (Secretariat Halt के पास)

उम्मीदवार को अपने साथ लाना होगा:

आवेदन फॉर्म की कॉपी

फोटो पहचान पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

अगर एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है या गायब है, तो उम्मीदवार को गेजेटेड अधिकारी द्वारा सत्यापित फोटो फॉर्म लाना आवश्यक होगा।

Bihar Police Driver Constable Recruitment 2025 City Slip and Admit Card Direct Link