CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2024: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स, बिहार (CSBC) ने 7 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक आयोजित होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स इसी वेबसाइट से इंटीमेशन स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें कैंडिडेट्स को उनके एग्जाम सिटी की जानकारी मिलेगी।

समय से पहले जारी हुआ एडमिट कार्ड

बता दें कि बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 31 जुलाई को जारी होना था, लेकिन CSBC की वेबसाइट एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो गया है। उस लिंक पर क्लिक करके आप अपने क्रेडेंशियल जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के साथ-साथ कैंडिडेट्स इसी वेबसाइट से सिटी इंटीमेशन स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

21 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि इस भर्ती के जरिए बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के खाली पड़े 21,391 पदों को भरेगी। हाल ही CSBC ने इस भर्ती का पूरा शेड्यूल जारी किया था, जिसमें एग्जाम की तारीख से लेकर एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और अन्य जानकारी साझा की थी। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से शुरू होगी और 28 अगस्त को आखिरी एग्जाम होगा। इस बीच में 11, 18 और 21 अगस्त को भी पेपर होगा। यह परीक्षा ओएमआर मोड में छह पालियों में आयोजित की जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?

जिन कैंडिडेट्स ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर सबसे उपर ही click here to download e-admit card का लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां Download Written Exam Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

अब एक और नई विंडो ओपन होगी। वहां पर अपने क्रेडेंशियल जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करें। साथ ही कैप्चा भी दर्ज करें और सबमिट करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।