CSBC Bihar Constable Exam Dates 2023: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल्स (CSBC) जल्द ही संशोधित तारीखों का ऐलान कर सकता है। तो जो भी कैंडिडेट्स यह परीक्षा देने वाले हैं वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in जाकर अपडेट ले सकते हैं। पहले ये परीक्षाएं 1, 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली थी। तय तिथी के अनुसार, सिर्फ पहले दिन की परीक्षा हुई थी। हालांकि बाद में इसे भी रद्द कर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, CSBC ने परीक्षा रद्द करने की वजह नकल बताई थी।

CSBC का कहना था कि काफी संख्या में कैंडिडेट्स ने नकल की थी। इसी कारण 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। इन परीक्षाओं को दोबारा कराने के लिए तय तारीखों की सूचना जल्द ही जारी की जाएगी। अगली सूचना आने तक परीक्षाओं की टाल दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, CSBC जल्द ही इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान कर सकती है। दरअसल, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत कुल 21,391 पोस्टिंग की जानी है। जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 100 नंबर की होती है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान कुल 6 विषय शामिल होते हैं। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को चयन की कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि शामिल हैं। इसी के आधार पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तारीखों को कैसे चेक करें

सबसे पहेल सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।

अब होमपेज पर दिख रहे बिहार पुलिस टैब पर क्लिक करें।

नई परीक्षा तिथियों के बारे में बताने वाली नोटिफिकेश का पता लगाएं।

लिंक पर क्लिक कर दी गई पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।

पीडीएफ खोलने पर आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तारीखों का चलेगा पता