CSBC, Bihar Police Constable New Exam Date 2024: बिहार में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए एक बड़ी जानकारी है। दरअसल, सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने लिखित परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। पहले जो एग्जाम अक्टूबर 2024 में निर्धारित था वह अब अगस्त में ही आयोजित होगा। सीएसबीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर तिथियों की घोषणा की है।
यह हैं परीक्षा की तारीख
सीएसबीसी की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 7 अगस्त से शुरू होगी और 31 अगस्त तक चलेगी। इस बीच में यह एग्जाम 11, 18, 21, 25, और 28 अगस्त को भी आयोजित होगा। जिन युवाओं ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह परीक्षा शुरू होने से करीब 15 दिन पहले एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। माना जा रहा है कि 31 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे।
एग्जाम और एडमिट कार्ड का शेड्यूल
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। 7 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक होने वाली परीक्षा 12 बजे शुरू होकर 2 बजे खत्म होगी। एग्जाम सेंटर पर पहुंचने का समय 9:30 बजे निर्धारित किया गया है। इसके अलावा एडमिट कार्ड का लिंक 31 जुलाई से वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा। उम्मीदवार हर पेपर के लिए एडमिट कार्ड एक हफ्ते पहले डाउनलोड कर पाएंगे।
किस-किस तारीख में जारी होगा एडमिट कार्ड
7 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी हो जाएंगे। इसका लिंक 7 जुलाई 10:30 बजे तक एक्टिव रहेगा। 11 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का लिंक 4 अगस्त को एक्टिव हो जाएगा। 18 अगस्त के एग्जाम के लिए 11 अगस्त को एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होगा। 21 अगस्त के एग्जाम के लिए 14 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी होंगे। 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 18 अगस्त को और 28 अगस्त की परीक्षा के लिए 21 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी होंगे।